जब बनकर तैयार होगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा भौतिक प्रतिमान केंद्र
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वीरपुर में बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत निर्माणाधीन भौतिक प्रतिमान केंद्र का कार्य इस वर्ष दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। नीतीश कुमार ने वीरपुर में निर्माणाधीन भौतिक प्रतिमान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। उन्हें बताया गया कि दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जब बनकर तैयार होगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिक प्रतिमान केंद्र के शुरू होने से बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई की योजनाओं के लिए नदियों से जुड़े जरूरी अध्ययन को कम समय में पूरा किया जा सकेगा। अब इसके लिए पुणे जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे होने वाले खर्च में भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि यहां नदियों के हाइड्रोलिक गुणों का अध्ययन किए जाने से बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों को भी फायदा होगा।
नीतीश कुमार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता (फ्लड), वीरपुर ने बताया कि उनकी परिकल्पना के अनुरूप बिहार के परिप्रेक्ष्य में जल संसाधन के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से यहां उच्च कोटि के भौतिक प्रतिमान केंद्र (फिजिकल मॉडलिंग सेंटर) की स्थापना की जा रही है। नदियों के हाइड्रोलिक गुणों के अध्ययन के लिए यह पुणे के सेंटर वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन के बाद भारत का दूसरा संस्थान होगा।
(जी.एन.एस)