क्या छत्तीसगढ़ में और भी कांग्रेस विधायकों के टिकट कटेंगे? भूपेश सरकार के मंत्री ने दिये संकेत
कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की घोषणा की। हालांकि 8 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. अब इस पर भूपेश सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अहम टिप्पणी की है. साहू ने यह भी संकेत दिया है कि आगामी सूची से भी कुछ विधायकों के नाम हटाए जा सकते हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची से कई विधायकों के नाम हटाए जाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा- यह फैसला समिति ने लिया है. हमारी सीईसी, स्क्रीन कमेटी और राज्य चुनाव समिति अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर टिकट रद्द करती है और नए लोगों को उम्मीदवार भी बनाया जाता है। आने वाले समय में भी ये संभव है. इसके अलावा ताम्रध्वज साहू ने भरोसा जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी. साहू ने कहा कि हमारी सरकार और पार्टी उस दिशा में काम कर रही है.अब हम 71 हैं और हमारा सारा काम ‘अबकी बार 75 पार’ को लेकर हो रहा है |
#WATCH | On the names of several MLAs being dropped from Congress' first list of candidates for Chhattisgarh elections, State's Minister Tamradhwaj Sahu says, "Committee makes these decisions. Our CEC, Screen Committee and State Election Committee cancels tickets based on the… pic.twitter.com/Aiaog6ALOs
— ANI (@ANI) October 15, 2023
पुराने नेताओं पर जताया भरोसा
राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है और नए चेहरों को मौका देने की भी कोशिश की है. राज्य में अगले महीने की 7 और 17 तारीख को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं। सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री हैं. टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत सभी मंत्रियों को स्थान दिया गया है |
पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी चुनाव में उतारा है
कांग्रेस ने आठ मौजूदा विधायकों के टिकट रद्द कर दिए हैं और छह नए चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। पहली सूची में 30 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। शेष 13 सामान्य सीटों में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनाव लड़ेंगे। से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं |
वहीं उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है
राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण से, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है। पार्टी ने चित्रकोट विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक राजमन बेंजाम का टिकट काट दिया है। . उनकी जगह बस्तर क्षेत्र के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है |
आठ मौजूदा विधायकों के टिकट रद्द
पार्टी ने नवागढ़ सीट से मंत्री गुरु रुद्र कुमार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. गुरु रूद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से विधायक हैं। वह एकमात्र मंत्री हैं जिनका विधानसभा क्षेत्र बदला गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में आठ मौजूदा विधायकों को शामिल किया है – नवागढ़ से गुरुदयाल सिंह बंजारे, पंडरिया से ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ से भुनेश्वर शोभाराम वर्मा, खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनुप नाग , कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम और दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काट दिया है |
नौ ओबीसी उम्मीदवारों में से तीन साहू समुदाय से हैं।
कांग्रेस की पहली सूची में चार महिला उम्मीदवारों – मंत्री अनिला भेड़िया, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को शामिल किया गया है। पार्टी ने यशोदा वर्मा को मैदान में उतारा है। खैरागढ़), दलेश्वर साहू (डगोंगरगांव), इंद्रशाह मंडावी (मोहला-मानपुर एसटी), सावित्री मंडावी (भानुप्रतापपुर-एसटी), संत राम नेताम (केशकाल-एसटी), चंदन कश्यप (नारायणपुर-एसटी), लखेश्वर बघेल। (बस्तर-एसटी), विक्रम मंडावी (बीजापुर-एसटी) और अन्य मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है.सूची में शामिल नौ ओबीसी उम्मीदवारों में से तीन साहू समाज से संबंधित हैं, जो राज्य में एक प्रमुख ओबीसी समुदाय है, जिसने पिछले चुनावों में कांग्रेस की जीत में बड़ा योगदान दिया था |
भारतीय जनता पार्टी ने 85 सीटों पर किया ऐलान
कांग्रेस ने जगदलपुर सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. यह उन 20 सीटों में से एक है जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा, जिसमें शेष 70 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पहले चरण की 20 सीटों समेत 85 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है |
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई। वहीं, बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई. राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमश: पांच और सात सीटें मिली थीं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों की मौजूदा संख्या 71 है। पार्टी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।