शराब पीने के बाद सगे भाइयों सहित 3 की मौत
श्री चंदेल ने कहा कि विगत 3 महीने पहले इसी क्षेत्र के ग्राम रोगदा में 3 परिवार जहरीली शराब से पूरी तरह उजड़ गये थे। अभी इन परिवारों के आँसू सूख भी नहीं पाये हैं कि अब ग्राम अमोदा की यह घटना सामने आयी है।
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है। परसाहीबाना गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों ने सोमवार सुबह शराब पी थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिनमें से 2 लोगों को अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गांव में 41 साल के संजय सांडे, 43 साल के संतकुमार सांडे और 38 साल के जितेंद्र सोनकर ने मिलकर शराब पी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद तीनों को अकलतरा अस्पताल लाया गया जहां 2 सगे भाई को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीसरे शख्स को रेफर बिलासपुर रेफर किया गया था। उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
नारायण चंदेल :
जहरीली शराब मामले को लेकर बरसे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल । जहरीली शराब लगातार लोगों के प्राण हर रही है, मगर प्रदेश सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही। भूपेशबघेल जी आप और आपकी सरकार चाहती क्या है,प्रदेश में जहरीली शराब बिकती रहे और लोग मरते रहे जनता मांफ नहीं करेगी ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत के लिये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि जहरीली व विषयुक्त शराब पीने से जांजगीर-चाँपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोदा में 2 लोगों की मौत के लिये हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने वाली भूपेश सरकार जिम्मेदार है।
जहरीली शराब मामले को लेकर बरसे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल #ChhattisgarhNews #chhattisgarh #Congress #BharatiyaJanataParty #NarayanChandel #BhupeshBaghel pic.twitter.com/Dv9Cv064jr
— Sadhna News 24×7 (@SadhnaNews24X7) September 2, 2023
बीजेपी ने किया प्रदर्शन :
तीन लोगों की मौत के बाद इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले में परिजन के साथ बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे। नेताओं ने नारेबाजी करते हुए मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि, मुआवजा राशि मिलने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि आज सुबह संजय सांडे, संत कुमार सांडे और जितेंद्र सोनकर एक साथ मछली मारने तालाब गए थे। इस दौरान उन्होंने देसी शराब पी। जिससे उनकी मौत हो गई। बीजेपी का कहना है कि, जहरीली शराब के चलते 3 लोगों की मौत हुई है।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने शराब पीने की पुष्टि की है। लेकिन शराब जहरीली थी या उसमें कुछ मिलाया गया था इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगा।
लगातार हो रही ऐसी घटना :
15 मई को रोगदा में सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में भी 2 लोगों की मौत हुई थी। अब परसाही गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं, FSL की टीम को भी बुलाया गया है।
किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर साले के घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने आया था :
पोस्टमार्टम के लिए उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा में बाराद्वार निवासी 30 वर्षीय किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर साले के घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने आया था। त्यौहार होने पर रुका हुआ था। रात 7 बजे उसने गांव में ही किसी के घर से देसी शराब खरीदी और पड़ोस की महिला ललिता सूर्यवंशी (46) पति रथराम सूर्यवंशी के साथ शराब पी। शराब पीते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का खुलासा होगा।
दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि विगत 3 महीने पहले इसी क्षेत्र के ग्राम रोगदा में 3 परिवार जहरीली शराब से पूरी तरह उजड़ गये थे। अभी इन परिवारों के आँसू सूख भी नहीं पाये हैं कि अब ग्राम अमोदा की यह घटना सामने आयी है। दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं। दोनों जहरीली शराब के सेवन से असमय काल के गाल में समा गये।
अवैध व जहरीली शराब का कारोबार खुलेआम गांव-गांव गली-गली में चल रहा है :
श्री चंदेल ने कहा कि हम लोग एक नहीं अनेक बार शासन व प्रशासन को अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं, सड़क से लेकर सदन तक इस विषय को लेकर आंदोलन भी हुए, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि प्रदेश की भूपेश सरकार के संरक्षण में अवैध व जहरीली शराब का कारोबार खुलेआम गांव-गांव गली-गली में चल रहा है। शासन व प्रशासन के संरक्षण में इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार की अवैध कमाई की भूख की परिणति है :
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि यह मौत का तांडव इस कांग्रेस सरकार की अवैध कमाई की भूख की परिणति है। छत्तीसगढ़ में शराब से मौत का सिलसिला कब रुकेगा, यह अनिश्चय के गर्भ में है। श्री चंदेल ने कहा कि इन मौतों के लिये जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री चंदेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि प्रदेश में अवैध शराब से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, इस पर मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से जानकारी दें। प्रदेश की जनता इस बात को जानना चाहती है।