लग्जरी कार में ले जा रहे थे लाखों रुपये, चेकिंग के दौरान 8 लाख 91 हजार जब्त
सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसटी टीम ने उन्हें घेर लिया और वाहनों की जांच शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक टोयोटा कार आती हुई दिखी, जांच करने पर पुलिस को 8 लाख 91 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई. पढ़ें पूरी खबर.
लोरमी. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में पुलिस ने अवैध रूप से नकदी परिवहन कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस को लग्जरी कार से 8 लाख 91 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, बरेला चेक पोस्ट पर पुलिस को एक वाहन में अवैध रूप से नकदी ले जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसटी टीमों ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी |
चेकिंग के दौरान पुलिस को एक टोयोटा आती दिखी
जिसकी जांच करने पर पुलिस ने 8 लाख 91 हजार रुपये की नकदी बरामद की. ड्राइवर पंकज टंडन और खम्हन लाल वर्मा से पुलिस ने कैश के संबंध में पूछताछ की। पूछने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उससे कैश के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा, लेकिन वह दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया |
इन टीमों की तैनाती कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दी गई है। आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह से अवैध परिवहन न हो इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न निगरानी टीमों का गठन कर सक्रिय कर दिया गया है. मुंगेली में प्रवेश के सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही वहां से गुजरने वाले वाहनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है |