महादेव ऐप मामले में ED ने पांच शहरों में की छापेमारी, ड्राइवर के घर से करोड़ों की नकदी बरामद
विधानसभा चुनाव के बीच दुर्ग-भिलाई में बीजेपी पार्षद के पूर्व ड्राइवर के घर ईडी ने छापेमारी की है. भिलाई हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर से 5 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है।

भिलाई: जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में टीम के पास से 5 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लॉक 15 में आसिफ दत्त उर्फ बप्पा के घर पर छापा मारा है |
इस दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है
यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में की गई है. आसिफ दत्त पेशे से ड्राइवर हैं. ईडी की टीम ने आसिफ के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पर छापेमारी की है. आसिफ एक पूर्व पार्षद के घर पर ड्राइवर की नौकरी करता था. ईडी की टीम ने आसिफ के घर के दीवान से करीब 5 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए हैं. फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है और ईडी टीम की कार्रवाई जारी है |
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने आज छत्तीसगढ़ के 5 शहरों दुर्ग
रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और राजनांदगांव में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. भिलाई में जिस ड्राइवर के घर पर ईडी ने छापा मारा है, वह पहले पार्षद के घर में ड्राइवर का काम करता था. जिस समय टीम ने हाउसिंग बोर्ड भिलाई के ब्लॉक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर पर छापा मारा उस समय घर पर कोई नहीं था।इस दौरान टीम घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. वहां के दीवान के पास से करीब 5 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. फिलहाल नोटों की गिनती का काम जारी है. इसके लिए अलग से मशीन मंगवाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह 5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. इस कार्रवाई में एक महिला अधिकारी समेत 7 अधिकारी शामिल थे.
ईडी ने रायपुर, रायगढ़, दुर्ग में सट्टा कारोबार से जुड़े 8 लोगों के घरों पर छापेमारी की है
रायपुर में तीन जगहों पर छापेमारी की गई है. इनमें वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्णभूमि और अशोक रत्न में छापेमारी की गई है. यहां ज्वेलरी और पेट्रोल पंप संचालक के घर पर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी ने आशंका जताई है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव ऐप का हो सकता है. जिसे चुनाव में खर्च के लिए रखा गया था. इसके अलावा ईडी ने राजनांदगांव में भी छापेमारी की है. कोरबा में बीजेपी नेता गोपाल मोदी के घर पर भी छापा मारा गया है. मोदी भाजपा के कोरबा जिला के कोषाध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि इस बार ईडी के निशाने पर चावल कारोबारी और उनसे जुड़े लोग शामिल हैं। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग और तिरुपति राइसमिल में ईडी की टीम जांच कर रही है।