पंजाब में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू करने के लिए मुख्यमंत्री मान ने बुलाई बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पंजाब में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से जो राज्य स्तरीय बैठक की जा रही है, उसमें शामिल होने के लिए आ रहे प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों के लिए सरकार ने ए.सी. बसों का इंतजाम किया है। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक डायरेक्टर ने स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिख कर सभी 23 जिलों के लिए ए.सी. बसों का प्रबंध करने को कहा है।
इस तरह पहली बार है कि कोई मुख्यमंत्री सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के उद्देश्य में इतनी बड़ी बैठक प्रिंसिपल के साथ करने जा रहे हैं। लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित एक रिजोर्ट में 10 मई को होने वाली इस मीटिंग के लिए सभी जिलों के सरकारी स्कूलों के 2688 प्रिंसिपल समेत डी.ई.ओ., बी.पी.ई.ओ. पहुंच रहे हैं।
मीटिंग के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी जोरों के साथ चल रही है और रविवार को अधिकारी इस बारे मीटिंगों में व्यस्त रहे। बताया जा रहा है कि सभी प्रतिभागियों को लेकर बसें सुबह 9 बजे से लुधियाना पहुंच जाएंगी और मीटिंग खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे अपने जिलों को वापस जाएंगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों से प्रतिभागियों को लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित, रिजोर्ट में लेकर आने और वापिस लेकर जाने के लिए ए.सी. बसें (45 सीटर) का प्रबंध किया जाए। इन बसों के किराए की अदायगी बिल प्राप्त होने के बाद मुख्य दफ्तर की तरफ से कर दी जाएगी।
(जी.एन.एस)