IPL: राजस्थान की हार के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव, दिल्ली भी खिसकी नीचे!
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सभी टीम 2 या इससे अधिक मैच खेल चुकी है। इस बार मुकाबला 10 टीमों के बीच है इसलिए मैचों की संख्या भी अधिक है। मंगलवार को खेले गए एक मात्र मुकाबले में राजस्थान की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं बैंगलोर की टीम ने दूसरी जीत हासिल कि। इस मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव आया है।
राजस्थान की टीम अब भी 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ अब भी टाप पर बनी हुई है। राजस्थान ने पहले मैच में हैदराबाद को जबकि दूसरे मैच में मुंबई को हराया। जबकि तीसरे मैच में बैंगलोर से उसे हार मिली। दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम है जिसके खाते में 4 अंक हैं लेकिन उसने तीन मैच खेलने के बाद यह अंक अर्जित किए हैं। इस टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई को हराया था तो वहीं आरसीबी के खिलाफ हार का सामना किया था। तीसरे मैच में पंजाब की टीम को हराकर दो अंक हासिल किए थे।
तीसरे स्थान पर दो मैच में दो जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम है। इस टीम ने पहले मैच में पहली बार सीजन में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में दमदार मानी जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स को मात दिया। चौथे नंबर पर पंजाब की टीम है जिसने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज की है। सोमवार को खेले गए मैच में जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ की टीम 5वें नंबर पहुंच गई है।