Jabalpur New Name: बदला जाएगा MP के शहर जबलपुर का नाम,जानें क्या होगा नया नाम….
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर जबलपुर के नाम को लेकर चल रहे भ्रम को डॉ. मोहन की नई सरकार दूर करने जा रही है. मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में जबलपुर का पुराना नाम वापस बदलकर जबालीपुरम करने पर सहमति बनी.
जबलपुर,Jabalpur New Name: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर जबलपुर के नाम को लेकर चल रहे भ्रम को डॉ. मोहन की नई सरकार दूर करने जा रही है. मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में जबलपुर का पुराना नाम वापस बदलकर जबालीपुरम करने पर सहमति बनी. इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया है |
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस पर निर्णय लेने की मांग की गयी है
हालांकि पूर्व मेयर सुशीला सिंह के कार्यकाल में भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित हो चुका है. लेकिन इस बार इस फैसले को लागू करना हैलिए बड़े प्रयास किये जायेंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया हैं कि जल्द ही साधु संतों के साथ एमआईसी का संकल्प लेकर सीएम डॉ मोहन से मुलाकात की जाएगी। बता दें कि इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तैयार लगभग 1600 करोड़ के बजट और वर्ष 2023-24 के पुनरीक्षित बजट को मंजूरी प्रदान की गई हैं।
बता दें कि जबलपुर को सनातन काल से ही ऋषि जाबालि के तपोभूमि के तौर पर प्रसिद्धि हासिल हुई हैं
हालांकि मुगलकाल से जबलपुर के तौर पर जाबालिपुरम के अपभ्रंश को अपना लिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई सरकार इस मामले में किस तरह के फैसले लेती हैं।