लद्दाख कोरोना मुक्त होने के करीब, सिर्फ एक सक्रिय मामला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लद्दाख : पर्यटकों की आमद से उत्साहित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख कोरोना मुक्त होने के करीब है। लद्दाख में इस समय कोरोना का सिर्फ एक सक्रिय मामला लेह जिले में है। कारगिल जिले में इस समय कोरोना का कोई मामला नही है। बुधवार को लद्दाख में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नही आया। केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना का एक भी मरीज नही है। क्षेत्र का इकलौता संक्रमित इस समय अपने घर में क्वारंटाइन है। वहीं दूसरी ओर पर्यटन सीजन में लद्दाख में बाहर से आने वाले लोगों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है।
बुधवार को लेह एयरपोर्ट में 1985 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं दूसरी ओर वाहनों से लद्दाख आ रहे वाहनों की चैकिंग के दौरान खलसी चैकपोस्ट पर 280 व उपशी चौकपोस्ट पर 245 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर सुनिश्चित किया गया कि उनमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नही है। इसके साथ कोरोना की जांच के लिए द्रास के मीनामर्ग के साथ उपशी व खलसी चैक पोस्टों पर 42 लोगों के सैंपल लिए गए।
लद्दाख में फरवरी महीन में काेेराेना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने लगी थी। चार अप्रैल को लद्दाख में कोरोना के सिर्फ 7 मामले थे। इनमें से संक्रमण का एक मामला कारगिल जिले में था। अब तक लद्दाख में 28236 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 28017 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं लद्दाख में अब तक कोरोना से अब तक हुई 228 माैतों में से 168 मौतें लेह जिले में हुई हैं। इसी बीच कोरोना के मामले कम होने के बाद भी लद्दाख स्वास्थ्य विभाग पूरी सर्तकता बरत रहा है। दोनों जिलाें में लोगों के कोरोना टेस्ट करने के साथ बाहर से आ रहे पर्यटकों व श्रमिकों पर पूरी नजर रखी जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी सर्तकता बरतने की हिदायत है। बाजारों में चैकिंग की जा रही है। लद्दाख में अब तक 683315 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
(जी.एन.एस)