Trending
आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने फेंका पर्चा
नक्सलियों ने फेंके पर्चे,क्षेत्र में दहशत,ग्राम बीएसएफ कैंप से 200 मीटर दूर फेंके पर्चे

अंतागढ: आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने फेंका पर्चा सिकसोड़ थाना क्षेत्र के भैंसासुर गांव में फेंके गए हैं ये पर्चे नक्सलियों ने भैंसासुर ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर के दरवाजे और घर के अंदर फेंके पर्चे,बीती रात सैकड़ों लोगो के चलने की कदम से डरे सहमे थे लोग भैंसासुर से 200 मीटर दूर ही है बीएसएफ कैंपसड़को पर भी लिखे विरोध में नारे
सड़क पर वायर भी दिखा ……
IED होने की जताई जा रही आशंका
पर्चों में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही वोट मांगने वालों अन्य नेताओं को भी कटघरे में खड़ा करने कहा
पुलिस ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमे की पहाड़ियों में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया था।