Trending
राहुल गांधी आज आएंगे रायपुर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी कल यानी 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग में प्रचार कर सकते हैं और चुनावी सभा में बड़ा ऐलान कर सकते हैं |
राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे
राहुल कल सुबह करीब 11.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. बस्तर संभाग की दो सीटों पर प्रचार करेंगे. जहां वे फरसगांव और भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. 29 अक्टूबर को वे कवर्धा और राजनांदगांव में सभा को संबोधित करेंगे. दोनों संभागों में राहुल गांधी बड़ी चुनावी घोषणाएं कर सकते हैं |