जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत के लिये प्रदेश की भूपेश सरकार दोषी : चंदेल
श्री चंदेल ने कहा कि विगत 3 महीने पहले इसी क्षेत्र के ग्राम रोगदा में 3 परिवार जहरीली शराब से पूरी तरह उजड़ गये थे। अभी इन परिवारों के आँसू सूख भी नहीं पाये हैं कि अब ग्राम अमोदा की यह घटना सामने आयी है।
जांजगीर – चांपा: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत के लिये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि जहरीली व विषयुक्त शराब पीने से जांजगीर-चाँपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोदा में 2 लोगों की मौत के लिये हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने वाली भूपेश सरकार जिम्मेदार है।
जहरीली व विषयुक्त शराब पीने से जांजगीर-चाँपा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोदा में 2 लोगों की मौत के लिये हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने वाली भूपेश सरकार जिम्मेदार है।
दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं, यह मौत का तांडव इस कांग्रेस सरकार… pic.twitter.com/XOGwXq6Hkw
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) September 1, 2023
किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर साले के घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने आया था
पोस्टमार्टम के लिए उन्हें जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा में बाराद्वार निवासी 30 वर्षीय किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर साले के घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने आया था। त्यौहार होने पर रुका हुआ था। रात 7 बजे उसने गांव में ही किसी के घर से देसी शराब खरीदी और पड़ोस की महिला ललिता सूर्यवंशी (46) पति रथराम सूर्यवंशी के साथ शराब पी। शराब पीते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का खुलासा होगा।
दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि विगत 3 महीने पहले इसी क्षेत्र के ग्राम रोगदा में 3 परिवार जहरीली शराब से पूरी तरह उजड़ गये थे। अभी इन परिवारों के आँसू सूख भी नहीं पाये हैं कि अब ग्राम अमोदा की यह घटना सामने आयी है। दोनों मृतक किरण कुमार सूर्यवंशी और ललिता सूर्यवंशी अनुसूचित जाति से हैं। दोनों जहरीली शराब के सेवन से असमय काल के गाल में समा गये।
अवैध व जहरीली शराब का कारोबार खुलेआम गांव-गांव गली-गली में चल रहा है
श्री चंदेल ने कहा कि हम लोग एक नहीं अनेक बार शासन व प्रशासन को अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं, सड़क से लेकर सदन तक इस विषय को लेकर आंदोलन भी हुए, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि प्रदेश की भूपेश सरकार के संरक्षण में अवैध व जहरीली शराब का कारोबार खुलेआम गांव-गांव गली-गली में चल रहा है। शासन व प्रशासन के संरक्षण में इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार की अवैध कमाई की भूख की परिणति है
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि यह मौत का तांडव इस कांग्रेस सरकार की अवैध कमाई की भूख की परिणति है। छत्तीसगढ़ में शराब से मौत का सिलसिला कब रुकेगा, यह अनिश्चय के गर्भ में है। श्री चंदेल ने कहा कि इन मौतों के लिये जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री चंदेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि प्रदेश में अवैध शराब से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, इस पर मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से जानकारी दें। प्रदेश की जनता इस बात को जानना चाहती है।