बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई
तेज टक्कर से बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को भटगांव अस्पताल पहुंचाया.

अंबिकापुर: अंबिकापुर बनारस मार्ग पर सोनगरा जंगल के पास मंगलवार की देर रात खदान मजदूरों को लेकर जा रही बस से टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। तीनों मृतक जरही से दशहरा पर्व देखकर घर लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम फैल गया
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनगरा निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर राजवाड़े, 22 वर्षीय प्रेमसाय राजवाड़े और केवरा निवासी अविनाश राजवाड़े मोटरसाइकिल से दशहरा उत्सव देखने गये थे. देर रात करीब 11.30 बजे तीनों वापस लौट रहे थे। मोटरसाइकिल परमेश्वर चला रहा था |
इसी बीच बनारस रोड पर शिवानी खदान के पास महान तीन खदान से कर्मचारियों को लेकर लौट रही
अनुबंधित बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। तेज टक्कर से बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को भटगांव अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद चालक बस खड़ी कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।