केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं यश
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : सुपरस्टार यश स्टार इन दिनों केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अपना खूब कमाल दिखा रही है। kgf 2 की सफलता को यश अपनी पत्नी राधिका पंडित और बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैंं।यश की पत्नी राधिका पंडित ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपन पति यश और बच्चे आर्या-यथर्व के साथ बीच पर एंजॉय करती नजर आ रही हैं। बच्चे खिलौने से खेलते दिख रहे हैं और यश-राधिका अपने बच्चों को कंपनी दे रहे हैं। फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें, 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार कर रही है। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 551.83 करोड़ रुपए की कमाई की हैl
(जी.एन.एस)